Breaking News

#पूर्व सांसद केपी सिंह ने जरूरतमन्दों को वितरित किया खाद्यान्न#

#पूर्व सांसद केपी सिंह ने जरूरतमन्दों को वितरित किया खाद्यान्न#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। लॉक डाउन के दौरान परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिये पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने सिकरारा ब्लाक में सड़क के किनारे डेरा डाले 50 से अधिक जरूरतमन्द परिवारों को अनाज सहित अन्य घरेलू सामान दिया। रविवार को खाद्यान्न का पैकेट लेकर वे सबसे पहले गुदरीगंज बाजार के समीप जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर सड़क किनारे की बांसफोड़ बस्ती के लोगों को अनाज वितरित किया। इसके बाद वे लाला बाजार पहुंचे जहां भी मौजूद बांसफोड़ परिवार को राशन दिये। तत्पश्चात् सिकरारा बाजार व चौराहे पर सड़क के किनारे रहने वाले बांसफोड़ों को राहत सामग्री का पैकेट दिये। इस अवसर पर सिकरारा मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्र, विनोद तिवारी, पूर्व मण्डलाध्यक्ष विपुल सिंह, डा. विवेक शर्मा, सर्वेश उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश प्रकाश सिंह मौजूद थे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के उत्तरगावां में ग्राम प्रधान विद्या निषाद द्वारा गर्भवती महिलाओं सहित 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को पौष्टिक आहार व फूड पैकेट दिया गया। इस दौरान मुसहर बस्ती की 25 गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हुईं। पौष्टिक आहार वितरण के बाद गांव के 7 माह से 3 वर्ष तक के 48 बच्चों को मीठा दलिया, विनिंग फूड व नमकीन दिया गया। इस अवसर पर डा. दयाराम निषाद, चन्द्रशेखर निषाद, किरन यादव, आभा, राम शेखर मौर्य, अनुज निषाद, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व  लाइक करने की कृपा करें। 
https://www.facebook.com/samadhannews365

No comments