Breaking News

राशन की दुकानों पर भीड़, नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन

# राशन की दुकानों पर भीड़, नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन
जौनपुर। मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान राशन वितरित किया जा रहा है। शासन का सख्त निर्देश है कि लोग सामाजिक दूरी बनाकर राशन लें। कोटेदार के लाख समझाने के बावजूद भी लोग उक्त आदेश की अवहेलना करते देखे जा रहे हैं।  सरकारी राशन की दुकानों पर इन दिनों भीड़ लगी हुई है। कोटेदारों द्वारा दुकान के सामने गैपिंग गोला भी बनाया गया है। शासन का निर्देश है कि लोग गोले में क्रमवार खड़े होकर बारी-बारी से राशन लें किन्तु जल्दबाजी के चक्कर में लोग उक्त निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं जबकि कोटेदार हिदायत देता है कि क्रमवार अपनी बारी से आयें। यही हाल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। राशन वितरण प्रक्रिया की देख-रेख के लिये प्रत्येक कोटे की दुकानों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं किन्तु पुलिस की अनुपस्थिति से सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। प्रशासन को इस सम्बन्ध में ध्यान देने की जरूरत है जिससे वैश्विक महामारी कोरोना से जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

No comments