Breaking News

विश्व हिन्दू सेवा संघ, शैलेश-अंकुर एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने भूखों को खिलाया खाना

# विश्व हिन्दू सेवा संघ, शैलेश-अंकुर एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने भूखों को खिलाया खाना
जौनपुर। कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुये लागू किये गये लॉक लाइन में गरीबों-असहायों के समक्ष उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुये तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा लोगों को राशन पहुंचाने एवं भोजन कराने का सिलसिला निरन्तर जारी है।
विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने कहा कि संकट की इस महान घड़ी में मेरे अलावा पूरी टीम का यह संकल्प है कि भूख से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरे नम्बर 9044887773 के अलावा साथी अमन जायसवाल 8604040430 एवं अंकित जायसवाल 9919196262 के नम्बर के माध्यम से अवगत कराने के बाद भूखों के पास भोजन अवश्य पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में शामिल अभिषेक शुक्ल, अमन जायसवाल, अंकित जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अभिषेक गिप्ता, नौशाद अंसारी, राहुल सिंह, मुकेश मौर्य, रवि मौर्य, अनिल मौर्य, रिंकू मौर्य सहित अन्य लोग सेवा कार्य करने में पूरी तन्मयता से लगे हुये हैं।
नगर के सिपाह मोहल्ले में तमाम जरूरतमंदों को भोजन के रूप में खिचड़ी, वेज बिरयानी आदि दिया गया। युवा समाजसेवी शैलेश यदुवंशी व अंकुर मिश्रा द्वारा शुक्रवार को 50 किलो खिचड़ी एवं 70 किलो वेज बिरयानी वितरित किया गया। इस सेवा कार्य का लाभ हरिजन, फकीर, प्रजापति, मुस्लिम एवं केवट बस्ती के लोगों ने उठाया। इस वितरण कार्य में सहयोगी के रूप में सिकरारा क्षेत्र के बारी निवासी ठेकेदार वशिष्ठ सिंह का विशेष योगदान रहा। इस दौरान उन्होंने अपील किया कि अपने घरों में रहें और लॉक डाउन का पूरा पालन करें। साथ ही आश्वासन दिया कि यह तब तक चलेगा जब तक लॉक डाउन रहेगा।
चौकियां धाम संवाददाता के अनुसार मां शीतला चौकियां धाम में शुक्रवार को 500 पैकेट भोजन जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर के निर्देश पर वितरित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, सदर उपाध्यक्ष पवन राय, मीडिया प्रभारी राहुल एवं विनोद यादव द्वारा चौकियां धाम सहित भण्डारी स्टेसन, पचहटियां में भोजन के 500 पैकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर पंकज मोदनवाल, गंगू गुप्ता, दुर्गा माली, रामजनक माली, सनी गुप्ता, गौतम गिरी, विनय गिरी, नानक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्था के लोगों ने बताया कि जब तक यह महामारी हमारे देश में रहेगी, तब तक कोई गरीब/बेसहारा परिवार भूखा नहीं रहेगा। यह सेवा जारी रहेगी। आने वाले समय में ऐसे ही चलती रहेगी।

No comments