Breaking News

जरूरतमन्दों के पास लगातार पहुंच रहे स्वयंसेवी संगठन के लोग

जौनपुर नगर में भूखों की लगातार सेवा में लगे विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा सहित अन्य
# जरूरतमन्दों के पास लगातार पहुंच रहे स्वयंसेवी संगठन के लोग
’कोई भूखा है’ की सूचना पर तत्काल पहुंचती है टीमः आशीष कुशवाहा
जौनपुर। महामारी के चलते लागू किये गये लॉक डाउन के चलते आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी जिसको लेकर शासन-प्रशासन के अलावा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह मिले भूखों को भोजन कराया गया। साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, नगदी, राशन सामग्री आदि दिया गया।
यदि कोई गरीब, असहाय, मजदूर, बनवासी जिनके पास खाने के लिये राशन नहीं है, भूखे हैं तो हमें अवगत कराया जाय। उनके खाने का प्रबंध कराया जायेगा जो लॉक डाउन तक जारी रहेगा। भारत जीतेगा-कोरोना हारेगा। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने बताया कि संघ परिवार द्वारा सोमवार को लगातार 9वें दिन भूखों को भोजन कराया गया। आज 350 गरीब, असहाय, मजदूर, वनवासी को खाना खिलाने का कार्य किया गया। श्री कुशवाहा ने बताया कि उनके साथ इस नेक कार्य में अंकित जायसवाल, अमन जायसवाल, अभिषेक शुक्ल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, सिंटू मौर्य, मुकेश मौर्य, प्रतीक तिवारी, करन शुक्ल, रिंकू मौर्य, अनिल मौर्य, राजेन्द्र सोनकर, सतीश सोनकर सहित अन्य लोग लगे हुये हैं।
नगर के सिपाह मोहल्ले में गरीबों के लिये चल रहा निःशुल्क भोजन वितरण सोमवार को भी जारी रहा। भोजन वितरण करने में विशेष सहयोग ठेकेदार ठाकुर प्रसाद एवं संजय गुप्ता भण्डारी का रहा। इस मौके पर युवा समाजसेवी शैलेश यादव अंकुर मिश्रा ने बताया कि विभिन्न लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों के लिये भोजन का वितरण निरन्तर चल रहा है जो लॉक डाउन तक चलता रहेगा।
हाकरों को चाय-पानी कराता जेब्रा परिवार
‘दहेज अभिशाप है’ स्लोगन के साथ सर्वधर्म सामूहिक विवाह करने वाला जेब्रा परिवार सोमवार को तड़के समाचार पत्रों की एजेंसी पर पहुंच गया जहां हाकरों की पीड़ा को समझते हुये उनका हाल-चाल लिया। संस्थाध्यक्ष संजय सेठ के नेतृत्व में जेब्रा परिवार ने सभी हाकरों को बिस्कुट, नमकीन, चाय, पानी दिया। साथ ही कहा कि यह व्यवस्था लॉक डाउन तक निरन्तर चलता रहेगा। इस अवसर पर संजय सेठ के अलावा राजू सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मछलीशहर के बामी गांव में सीआरपीएफ जवान द्वारा वितरण किये जाने वाले सामान
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार आदर्श ग्राम समिति बामी के सदस्यों द्वारा गांव के 65 गरीब परिवारों को कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी से उत्पन्न संकट की स्थिति को ध्यान मे रखते हुये गेहूं, चावल, दाल, आलू, नमक, मसाला, तेल, मास्क, डेटॉल आदि बांटा गया। बता दें कि उक्त वितरण इसी गांव के संजीव सिंह जो इस समय 1 सिग्नल बटालियन सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात हैं, द्वारा अपने वेतन से दिये 35 हजार रूपये से किया गया। उन्होंने आदर्श ग्राम समिति बामी को आर्थिक मदद दिया है जिससे यह वितरण किया गया। इस अवसर पर विजय प्रकाश उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, राम भुवाल यादव, राकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रतन सिंह, शेर बहादुर सिंह, रमेश गौतम, महंत गौतम, फूलचन्द सरोज, ग्राम प्रधान अजय सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 केराकत में जरूरतमंदों को राशन सामग्री देते डा. अरमान खान।

केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बे में स्थित डेंटल हाल एवं लाइफ लाइन नर्सिंग होम के संचालक व सपा नेता डा. अरमान खान द्वारा सोमवार को राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम किया गया। प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को राशन सामग्री दिया गया। साथ लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये घर में सुरक्षित रहने की अपील किया। इस कार्यक्रम के सहयोगी उनके अलावा डा. अजीज आलम खान, सेराज खान, डा. एहतेशाम, बाबू खान, कमरान खान, शाह आलम, जाहिद खान, मुजीब खान, फिरोज खान रहे। इस अवसर पर सुहेल खान, अजहर खान, आलमजेब खान, रैयन खान, सोनू खान, जिबरान खान, दिलशाद खान, कैश खान, ताज आलम खान, तासकेन खान, इसहाक खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments