Breaking News

आत्म प्रचार से दूर रहकर मैनेजमेंट गुरू अनिल यादव ने की गरीबों की मदद

# स्व प्रचार से दूर रहकर मैनेजमेंट गुरू अनिल यादव ने की गरीबों की मदद
जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी के चलते लागू किये गये सम्पूर्ण लॉक डाउन के चलते डोभी क्षेत्र गरीबों, असहायों, मजदूरों एवं वनवासियों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गयी। इसी को देखते हुये के आचार्य बलदेव डिग्री कालेज के प्रबंधक अनिल यादव ‘मैनेजमेंट गुरू’ ने उपरोक्त जरूरतमंदों को अनाज, साबुन, सेनेटाइजर, मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की मदद करते समय किसी प्रकार की फोटो या वीडियो बनाने से परहेज किया। साथ ही कहा कि किसी की उपलब्धियों का सम्मान करना गर्व की बात है किन्तु गरीबी व मुफलिसी की नुमाइश अनुचित है। मैनेजमेंट गुरु के नाम से विख्यात श्री यादव ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों को भी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उनके साथ डा. कमलेश गौड़, मेजर रामकरण, मामा गुरू प्रसाद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments