Breaking News

#डीएम सहित तमाम लोगों ने देखा प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण#

#डीएम सहित तमाम लोगों ने देखा प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण# 

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#जौनपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11 से 12 बजे तक टेलीकास्ट/वेबकास्ट के माध्यम से देश को पंचायतों को सम्बोधित किया। इसका सीधा प्रसारण जिलाधिकारी दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा टीवी पर देखा गया। सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने ई-ग्राम स्वराज वेब-एप्लीकेशन को लांच एवं स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया। साथ ही कतिपय ग्राम व क्षेत्र पंचायत जिनके द्वारा कोविड-19 आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं, उनके प्रतिनिधियों/सदस्यों से वार्ता भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है। गांव में स्वामित्व का निर्धारण किया जायेगा। सशक्त पंचायतों से सशक्त भारत का निर्माण होगा। पंचायती राज दिवस की शुभकामना देते हुये प्रधानमंत्री ने सरपंच सहित सदस्यों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि गांव तक स्वराज स्वरोजगार पहुंचाने का अवसर है।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंचायती राज विभाग के स्थापना दिवस पर राष्ट्र के नाम सम्बोधन को सुना गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी लालब्रत यादव, एडीओ सीपी सिंह, विजयभान यादव, अंकुर यादव, सतेन्द्र यादव, शेष नरायन मौर्य, अभिषेक उपाध्याय, प्रदीप सरोज सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments