Breaking News

#लेखपाल निलंबित‚ अपात्रों का बनाया राशन कार्ड # डीएम

#लेखपाल निलंबित‚ अपात्रों का बनाया राशन कार्ड # डीएम
कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के ...
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैदानी में अपात्रों के राशन कार्ड बनाये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर द्वारा नायब तहसीलदार एवं पूर्ति निरीक्षक से जांच करवाया। जांच में पाया गया कि लेखपाल संतोष सरोज द्वारा दी आख्या के आधार पर रेखा, संगीता, विद्या, सुषमा, गीता, संगीता, राधा के नाम राशन कार्ड निर्गत किये गये जबकि रेखा पत्नी लालजी स्वयं ग्राम प्रधान है तथा उनके पास ट्रैक्टर भी है। इसी तरह संगीता पत्नी वकील यादव के पास बोलेरो, विद्या पत्नी महेन्द्र यादव के नाम ट्रैक्टर, सुषमा पत्नी राकेश के पास ट्रैक्टर व बोलेरो, संगीता पत्नी वीरेन्द्र प्रताप के पास ट्रैक्टर, गीता पत्नी घनश्याम प्रजापति के पास बोलेरो, राधा पत्नी सोनू के परिवार में ट्रैक्टर है। अपात्रों के राशन कार्ड बनाये जाने को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी राशन कार्ड को तत्काल निरस्त करने तथा लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश ने दिया।

No comments