# मुस्लिम समाज लॉक डाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करेः

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। कोरोना जो एक वैश्विक महामारी बन चुकी है, में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो भी आदेश दिये जा रहे हैं, उसका पालन किया जाय। उक्त बातें समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मो. आजम खान एडवोेकेट ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुये रमजान को देखते हुये सभी लोग अपने घरों में ही तरावीह और नमाज अदा करें। अल्लाह से देश सहित पूरी इंसानियत के लिये दुआ करें। मस्जिदों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें। बिना जरूरत अपने घरों से हरगिज न निकलें। हर क्षेत्र के जिम्मेदार लोग अपने आस-पास के वंचित लोगों को पूरा ख्याल रखें। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, सफाईकर्मी आदि के प्रति आभार जताते हुये कहा कि ये अपने जीवन को खतरे में डालकर हम सबकी रक्षा करते हुये सेवा को बहुत ही बेहतरीन ढंग से अंजाम दे रहे हैं।
No comments