Breaking News

#प्लाज्मा थिरैपी कोरोना के इलाज की एक नई उम्मीद#

# प्लाज्मा थिरैपी कोरोना के इलाज की एक नई उम्मीद#

Plasma Therapy Kya Hai? What Is Plasma Therapy Treatment For ...

समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
दिल्ली। कोरोना महामारी जैसी त्रासदी से निपटने को लेकर आजकल इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्लाज्मा थिरैपी से कोराेना का इलाज खासी सुर्खियों में है बताया जा रहा है कि इस पद्धति से कोरोेना ग्रसित ऐसे मरीज जो ठीक हो चुके है उनके ब्लड से प्लाज्मा निकालकर दूसरे कोरोना संक्रमित के ब्लड में चढ़ाया जाता है जहाँ एंटीबाडीज का निर्माण होता है जिससे संक्रमित के वायरस से लड़ने की क्षमता इतनी बढ़ जाती है कि पीड़ित व्यक्ति  कोरोना संक्रमण से बाहर आ जाता है ऐसे कई जाने माने डाक्टरों की राय है कि यह पद्धति निश्चित ही कारगर साबित होगी। इस पद्धति से दिल्ली में इलाज शुरू किया जा चुका है और जिन संक्रमितों का इलाज चल रहा है उनमें सुधार दिखाई पड़ रहा है। हालाकि अभी दिल्ली सरकार द्वारा इसे पूर्ण् अनुमति नहीं मिली है ऐसे में इसका परिणाम हर हाल में सकारात्मक होने की दशा में शासन द्वारा इसे अनुमति दी जा सकती है। इस प्रकार से इसकी सफलता भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धी के रूप में देखी जा रही है।


नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व  लाइक अवश्य करें  

My whats app no.9839109441


No comments