सभी उपजिलाधिकारीगण व तहसीलदारों के सूचनार्थ

# सभी उपजिलाधिकारीगण व तहसीलदारों के सूचनार्थ : डीएम
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365 :
सभी उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार का ध्यान दें अपनी अपनी तस्वीरों में उन जगहों को भी चिन्हित करा लें जिसमें राजस्थान के लोहा पीटने वाले जो लोग सड़कों के किनारे रहते हैं और इस कार्य को करते हैं और वह समय-समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित भी होते रहते है, इनको खाने पीने की कोई दिक्कत ना हो उनकी सूची बनाकर कल तक मुझे दे दे और मुझसे पैकेट प्राप्त करें और इन सब को उपलब्ध करा दें। साथ ही साथ इनकी भोजन के लिए प्रतिदिन पूरी सब्जी आदि की व्यवस्था कमूनिटी किचन से हो रही है वह भी कराई जाए। इस संबंध में प्रकाश में आए हैं जलालपुर में रेलवे क्रॉसिंग के बगल में, सिरकोनी में, रामदयाल गंज में, जमालापुर में ,रामपुर व कई ऐसे स्थान है।इसे तत्काल दिखवा ले।
No comments