Breaking News

कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में घर-घर सघन स्वास्थ्य परीक्षण कार्य प्रारंभ

# कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में घर-घर सघन स्वास्थ्य परीक्षण कार्य प्रारंभ
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365 : www.samadhannews365.com 
जनपद में 4 केश अब तक आए हैं फिरोशेपुर में एक 23 मार्च को बड़ी मस्जिद लाल दरवाजा मे दो केस 2 अप्रैल को और देवरिया गांव तहसील बदलापुर में एक  केस 8 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया था। इन चारों क्षेत्रों में घर-घर सघन स्वास्थ्य परीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।  जिन क्षेत्रों में केस पाया गया है उनमें पूरे 1 किलोमीटर की क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है इन क्षेत्रों में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। केवल स्वास्थ्य विभाग की टीम, सफाई की टीम , सैनिटाइजर करने वाली , डोर स्टेप डिलीवरी की टीम ही जा सकती है। देवरिया गांव में स्वास्थ विभाग की 9 टीमें बनाई गई है जो 1 किलोमीटर क्षेत्र में आने वाली 549 घरों में 3679 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। लाल दरवाजा बड़ी मस्जिद और फिरोशेपुर   क्षेत्र में २९  टीमें लगाई गई है जो ३१६५घर  आते हैं सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर के एक-एक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। जो संदिग्ध होंगे उनको अस्पताल में लाकर के उन का सैंपल लेकर जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments