Breaking News

ब्लाक प्रमुख महराजगंज से भूसा लेने स्वयं पहुंचे डीएम साहब

# संक्रामक बीमारी से बचाव ही उपचारः जिलाधिकारी
ब्लाक प्रमुख महराजगंज से भूसा लेने स्वयं पहुंचे डीएम साहब


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। गायों की सेवा बड़ा पुण्य का कार्य है। ऐसे में भूसा लेने मैं स्वयं लेने आया हूं। कोरोना एक संक्रामक बीमारी है जिससे बचाव ही इसका उपाय है। उक्त बातें जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने महराजगंज क्षेत्र के गजाधरपुर में स्थित महाराजगंज ब्लाक प्रमुख के पति विनय सिंह के आवास पर भूसा लेने के दौरान कही। उन्होंने बताया कि 5000 कुन्तल भूसा गौशालाओं में गायों हेतु संग्रह करने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत 100 कुन्तल विनय सिंह द्वारा दिया गया जो सराहनीय कार्य है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल, बखारी, किराना, थ्रेसर, गाड़ी एवं पंचर मरम्मत की दुकान निर्धारित समय में खुलेंगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी सिंह, राय रतन बहादुर सिंह, राय हरिश्चन्द्र सिंह, अभिषेक, राहुल सिंह, प्रवेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। साथ ही ग्रामसभा अमारी में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कर रहे मजदूरों का हौंसला बढ़ाते हुये मास्क और लंच पैकेट दिया। इसी क्रम में ग्रामसभा गौरा में भी गरीब मुसहर परिवारों को कुशल क्षेम पूछते हुये मास्क और लंच बाक्स वितरित किया गया।
नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व  लाइक करने की कृपा करें। 
https://www.facebook.com/samadhannews365

No comments