#रंजिशी ताण्डव में , आधा दर्जन घायल, एक गम्भीर#
#रंजिशी ताण्डव में , आधा दर्जन घायल, एक गम्भीर#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के हसनपुर समहउती गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को दो पक्ष आपस में उलझ गये। दोनों ओर से जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिनमें से एक की हालत नाजुक बतायी गयी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हसनपुर समहौती गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला के करीब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। इस घटना में एक पक्ष से संदीप यादव, चन्द्रशेखर जयहिंद यादव, सूर्यभान, राजकुमारी व दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार, भूषण, अरूणांचल घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवायी जिसमें हालत नाजुक होने पर संदीप को वाराणसी भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफमुकदमा दर्ज कर लिया है।
नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व लाइक करने की कृपा करें।
No comments