# आनलाइन शिक्षा प्रणाली को श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज ने अपनाया #
# आनलाइन शिक्षा प्रणाली को श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज ने अपनाया #

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज जफराबाद एवं केएमपी इण्टरनेशनल स्कूल मुस्तफाबाद जफराबाद के बच्चों के लिये आनलाइन पढ़ाई शुरू हो गयी। इस आशय की जानकारी प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त विद्यालय श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज जफराबाद व केएमपी इण्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 से 12 एवं कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जो बच्चे विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर नहीं जुड़े हैं, वह विद्यालय के प्रबंधक के व्हाट्सएप नम्बर 9918074952 पर अपना नाम, कक्षा, विषय लिखकर भेज दें जिससे उन्हें कक्षा ग्रुप में जोड़ा जा सके।नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व लाइक करने की कृपा करें।
No comments