ठेला विक्रेता बिना पंजीकरण सब्जी नहीं बेच सकेगा
![Day 115 ] Sabji Thela – Sunny's Project 366 @2012](https://sunnylens.files.wordpress.com/2012/04/dsc_0023.jpg)
# ठेला विक्रेता बिना पंजीकरण सब्जी नहीं बेच सकेगा#
जौनपुर। समाधान न्यूज 365 :
जिलाधिकारी के आदेशानुसार बाजारों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से ठेलेवालाें को पंजीकरण कार्ड व विक्रय क्षेत्र एलाट किया जा रहा है ऐसी दशा में कोई भी ठेले वाला उसी वार्ड में ही विक्रय कर सकेगा जो उसे एलाट किया गया हो। रोज सब्जी फल खाद्य सामग्री की दरें निर्धारित की जाएगी और रेट लिस्ट भी इन ठेले पर लगी होगी। यानि अब एक जगह खड़े होकर भी बिक्री नहीं की जायेगी। अब तक 372 ठेले वालों को चिन्हित कर पंजीकरण व लोकेशन (वार्ड) एलाट किया जा रहा है जहाँ वे दरवाजे – दरवाजे जाकर विक्रय कार्य करेंगे साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी करेंगे तथा मास्क अवश्य लगायेंगे। समय-समय पर अपने हाथ को धोते रहे या सैनिटाइजर का उपयोग करके सैनिटाइज करते रहे। उक्त आवंटन व लोकेशन वितरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं परियोजना अधिकारी डूडा के द्वारा किया जायेगा तथा खाद्यान्न सामग्री व सब्जी, फल आदि की आपूर्ति को सुनिश्चित करना होगा। इन सबको 1000 ⁄– माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से दिया जाना है वह भी उनके बैंक अकाउंट आधार नंबर लेकर के उनके खाते में तत्काल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
No comments