Breaking News

# जिले के विभिन्न वार्डों में कोरोना वारियर्स नियुक्त किये गये #

# जिले के विभिन्न वार्डों में कोरोना वारियर्स नियुक्त किये गये #
जौनपुर। समाधान न्यूज 365 : 
जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में 9 नगर पालिका नगर पंचायतों में 328 वार्डों में क्रोना वारियर्स का चयन कर लिया गया है। इन क्रोना वारियर्स  को उनके कार्यों को बारे में समझा दिया गया है । 1 वार्ड  में 5 क्रोना वारियर्स का चयन किया गया  है जो एकजुट होकर के अपने-अपने वार्ड  में लाकडाउन  का पालन कराएंगे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेगे तथा लोगों को प्रेरित करें कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले अपने घर पर ही रहे एवं सब्जी फल दूध व खाद्यान्न सामग्री  अपने मोहल्ले की दुकानों पर ही खरीदें बाहर  क्रय करने ना जाए । अपने व अपने परिवार को संक्रमण से बचाएं । सभी लोग यह भी सुनिश्चित करें कि एक दूसरे को स्पर्श ना करें। दूसरे के घर ना जाए जिससे संक्रमण को रोका जा सके। वार्ड के सभी पांच क्रोना वारियर्स अपने वार्ड में यह भी देखेंगे कि यदि गरीबों को खाने की समस्या है तो उन्हें कम्यूनिटी किचेन से खाने का सामान मंगाकर के उपलब्ध कराएँ। कंट्रोल रूम के सभी नंबरों  पर इसकी जानकारी अपने वार्ड में सभी को देंगे। इन सब से अपील भी की गई है कि अपने अपने क्षेत्रों को कोरोना  वायरस के संक्रमण से रोकने के लिए सब एकजुट होकर कार्य करें।172 फल सब्जी बेचने वाले ठेलों का पंजीकरण कर दिया गया है और उन्हें वार्ड भी अलाट कर दिए गए कि किस वार्ड में घर-घर घूमकर के सब्जी और फल बेचेंगे। उनकी सूची भी उपलब्ध कराई जा रही है और सुनिश्चित करेंगे यह सब घर घर ही सब्जी फल का विक्रय घूम घूम कर करें। इन सभी क्रोना वारियर्स को पोस्ट ऑफिस बैंकिंग के बारे में भी जानकारी दी गई है 94 30800 816 नंबर मिला करके वह अपना अनुरोध दर्ज करा सकते हैं अनुरोध दर्ज कराने के बाद क्षेत्र का पोस्टमैन  घर पर ही आएगा और वह ₹10000 तक उनके खाते से किसी भी बैंक का क्यों ना हो निकाल कर के घर पर ही उपलब्ध  करायेगा। इससे यह उन्हें घर के बाहर बैंक में जाकर के लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

No comments