Breaking News

#लायंस क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा लाॅकडाउन मे लगातार तेईसवे दिन भी अन्न एवं भोजन वितरित किया गया#

#लायंस क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा लाॅकडाउन मे लगातार तेईसवे  दिन भी अन्न एवं भोजन वितरित किया गया#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#



जौनपुर। ग्राम आशापुर महरेव जलालपुर तहसील केराकत में हुआ अन्न एवं भोजन वितरण वितरण
 सहृदय व सरल जिला अधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह जी के संकल्प की लाॅकडाउन मे कोई परिवार भूखा न रहे की परिकल्पना को आगे बढाते हुऐ सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था की जौनपुर शाखा लायंस क्लब जौनपुर गोमती के सौजन्य से वैश्विक महामारी करोना मे जौनपुर का कोई भी व्यक्ति व परिवार भूखा न सोने पाए इसलिए लायंस गोमती की टीम द्वारा राशन का वितरण अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में निर्वतमान अध्यक्ष गणेश जी साहु एवं मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता जी का साथ लेकर पुरे जोशो खरोश से इस पावन कार्य में लगे हुए हैं। आज के इस वितरण में राशन का 30पैकेट, जिसमे 5kg आटा ,2kg चावल,1kg दाल, चीनी, तेल, बिस्कुट व साबुन का वितरण गरीब बस्ती ग्राम  आशापुर महरेव जलालपुर तहसील केराकत मे किया गया

आज के वितरण कार्यक्रम प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व लायनेस अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।

आज के सेवा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ला अजय गुप्ता, ला संजीव गुप्ता, डॉ सुलोचना सिंह, संजय सिंह,, जोगेश्ववर केसरवानी,विरेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण हरलालका, प्रेम हरलालका, प्रतिमा गुप्ता एवं ग्राम प्रधान कैलाश राजभर, इन्दु प्रकाश, विरेन्द्र श्रीवास्तव,शुभम श्रीवास्तव, सुरज श्रीवास्तव,लक्ष्मन गौड़, लालचन्द्र गौड़, आदि का विशेष योगदान रहा
समाधान बिन्दु : संस्था द्वारा किया गया कार्य जनसेवा ही नहीं अपितु समग्र समाज हेतु प्रेरक कार्य है।

No comments