Breaking News

#बेजुबानों की भूख मिटाने की अनोखी पहल#

#बेजुबानों की भूख मिटाने की अनोखी पहल#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जौनपुर। फ्रैन्ड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा इस कोरोना महामारी जहाँ जरूरतमंद इंसानो की लगातार सहायता करते हुए भोजन व चाय का वितरित किया जा रहा है वहीं इस संस्था द्वारा एक अनोखी पहल बेजुबानों को खाना खिलाकर किया जा रहा है। संस्था द्वारा प्रतिदिन 150 पैकेट भोजन का व 100 कप चाय का वितरण किया जा रहा है। इस संस्था के डायरेक्टर सलमान शेख का मानना यह है कि इन बेजुबानों की सेवा करने वाला इंसान ही आज विकट समस्या से गुजर रहा है।

  जिसकी वहज से हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। सामान्य दिनों में जहाँ  बेजुबान स्वंय राहों में टहल घूमकर अपनी भूख मिटा लेते थे आज इस महामारी की वजह से चारो ओर सन्नाटा पड़ा है सब्जी मार्केट व तमाम दुकानों‚ होटलों जैसी जगहों से इनकी भूख मिटाने का जुगाड़ हाे जाता था परन्तु आज इनके साथ एक अजीब समस्या खड़ी हो गई है बेचारे बेजुबान अपनी भावनाएँ या अपनी जरूरताें को बता भी नहीं सकते। ऐसे में मैं उन तमाम लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूँ जिन्होंने ऐसे जानवरों को पाल रखा है कृपया इन जानवरों को यूँ ही सड़कों पर ना छोड़ जितना हो सके अपनी स्वास्थ्य के साथ ही इनका भी ख्याला रखें।

No comments