Breaking News

#पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा‚ व्यापारी हैं आक्रोशित#


#पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा‚ व्यापारी हैं आक्रोशित#

BJP Leader Beat Police Employees - भाजपा नेता व ...

#किसानों, पल्लेदारों, आढ़तियों व व्यापारियों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने लिया मण्डी बंद रखने का निर्णय
एसपी सिटी व एडीएम के आश्वासन के बाद निर्णय हुआ परिवर्तित
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन को लेकर हुई यह सख्तीः एसपी सिटी
जौनपुर। नवीन मण्डी स्थल चौकियां में शनिवार को तड़के किसानों, पल्लेदारों, आढ़तियों व व्यापारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने मण्डी बंद रखने का निर्णय ले लिया। हालांकि घटना की सूचना के कुछ समय बाद पहुंचे एसपी सिटी व एडीएम ने व्यापारियों को बुलाकर समझाते हुये आगे ऐसा न होने का भरोसा दिलाया। इस पर व्यापारियों ने अपना निर्णय बदल दिया। सब्जी फल व्यापार संघ के महामंत्री महेन्द्र सोनकर का आरोप है कि लॉक डाउन में मण्डी 3 बजे भोर में खुल रही थी। शनिवार को तड़के 4 बजे पुलिस चौकी प्रभारी चौकियां कौशलेन्द्र प्रताप सिंह व यातायात उपनिरीक्षक विनोद सिंह हमराहियों के साथ पहुंच गये जो किसानों, पल्लेदारों, आढ़तियों और व्यापारियों को पीटना शुरू कर दिये। इतना ही नहीं, वह कई गाड़ियों का चालान भी करने लगे। इस बाबत जब उनसे व्यापारियों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि कोरम पूरा कर रहे हैं। महामंत्री श्री सोनकर ने बताया कि भोर में 5 बजे ही दूर-दराज से आने वाले व्यापारी सब्जी खरीद करके अपने क्षेत्रों में चले जाते हैं। उक्त घटना से आक्रोशित मण्डी आढ़तियों ने यह निर्णय लिया कि जब अपना सामान बिक्री नहीं कर पायेंगे तो फिर मण्डी खोलने का कोई मतलब नहीं, इसलिये अब मण्डी नहीं खुलेगी। घटना की सूचना मिलने पर 10 मिनट बाद पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश एवं अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा संजय राय ने लोगों को समझाते हुये भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा। तब जाकर व्यापारियों ने अपना निर्णय बदला। श्री सोनकर ने बताया कि मण्डी परिसर में लॉक डाउन के दौरान एक-एक मजिस्ट्रेट व सीओ मातहतों के साथ लगे रहते हैं जिसके बाद भी अनावश्यक रूप से यातायात उपनिरीक्षक का वहां आना उचित नहीं है। बहरहाल इस घटना से व्यापारी वर्ग में आक्रोश है। वहीं इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. संजय राय ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये यह सख्ती की गयी थी।

No comments