#इस वजह से लेखपाल ने कार्ड बनाने से किया इंकार‚ मध्यम वर्गीय परेशान#
#इस वजह से लेखपाल ने कार्ड बनाने से किया इंकार‚ मध्यम वर्गीय परेशान#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
पक्का मकान है, इसलिये कार्ड नहीं बन सकताः लेखपाल
जौनपुर। महामारी को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन से गरीब, कामगार, मजदूर, ठेला, खुमचा आदि लगाने वाले परिवार तो परेशान थे लेकिन अब मध्यम वर्गीय परिवार के भी समक्ष संकट का बादल मंडराना शुरू हो गया है। निम्न वर्गीय लोगों के यहां शासन व प्रशासन के अलावा स्वयंसेवी संगठन राशन आदि लेकर पहुंच जा रहे हैं लेकिन परेशानी की राह पर आ जाने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के पास कोई नहीं पहुंच रहा है। वहीं ऐसे परिवार किसी से कुछ कह भी नहीं पा रहे हैं जिसके चलते उनको और दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। नगर के कुछ परिवार ऐसे हैं जिनका व्यवसाय आदि बन्द होने से अब खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों द्वारा रात के अंधेरे में उनके यहां गृहस्थी आदि का सामान पहुंचाया गया लेकिन यह कह तक चलेगा। जिला प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनकी भी मदद करनी चाहिये। फिलहाल ऐसे ही एक परिवार की समस्याओं को लेकर एक अधिकारी को अवगत कराते हुये राशन कार्ड बनवाने की बात कही गयी। इस पर उन्होंने हल्का लेखपाल को निर्देशित किया लेकिन लेखपाल उस परिवार की समस्याओं का समाधान न करते हुये उल्टे ही यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि तुम्हारे पास पक्का मकान है। अब सवाल यह उठता है कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के पास यदि पक्का मकान, कूलर, पंखा, लाइट आदि है तो क्या उसके पास भोजन सामग्री का भण्डार भी भरा है? ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवारों के समक्ष घोर स्थिति उत्पन्न हो गयी है। अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो क्या लॉक डाउन के पश्चात ऐसा परिवार जीवित रहेगा। फिलहाल ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें उनकी समस्याओं से उबारने हेतु जिला प्रशासन को उचित व ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
No comments