Breaking News

#इस काम से जुड़े लोगों की ओर ध्यान दे सरकार: राधेश्याम उपाध्याय (व्यापारी)#

#इस काम से जुड़े लोगों की ओर ध्यान दे सरकार: राधेश्याम उपाध्याय (व्यापारी)#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जौनपुर। व्यापारी राधेश्याम उपाध्याय ने कांटा-बांट के निर्माताओं, विक्रेताओं और मरम्मतकर्ताओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुये कहा कि लॉक डाउन की वजह से इन लोगों का काम बिल्कुल ठप है। इस व्यापार से जुड़े सभी लोगों की हालत दयनीय है। वहीं सरकार का कर्मचारियों का वेतन समय से न देने पर कार्यवाही करने के फरमान से ये और परेशान हैं। बिना आमदनी के सारे खर्च कैसे उठाया जाय। यदि सरकार की तरफ से मदद नहीं मिली तो प्रदेश के इस व्यवसाय से सम्बन्धित लोग मरने के कगार पर चले जायेंगे। जनपद के रामपुर में भदोही धर्मकांटा केन्द्र नामक प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता श्री उपाध्याय ने कहा कि सरकार द्वारा किया जा रहा हर कार्य प्रशंसनीय है। फिर भी क नजर इस क्षेत्र के व्यापारियों पर भी पड़ना चाहिये। लॉक डाउन के दौरान इन प्रतिष्ठानों का बिजली बिल माफ करने के साथ आर्थिक पैकेज की व्यवस्था होनी चाहिये। साथ ही जीएसटी में अपंजीकृत को भी मदद मिलनी चाहिये जबकि पंजीकृत व्यापारियों को जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिये तथा बैंक ऋण माफ करने पर भी विचार किया जाना चाहिये।

No comments