पूविवि में दी जा रही है ऑन लाइन शिक्षा : कुलसचिव
पूविवि में दी जा रही है ऑन लाइन शिक्षा : कुलसचिव

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव मोनिका एस. गर्ग ने लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों को सुगम बनाये रखने के लिये आनलाइन ई-कंटेंट की विस्तृत जानकारी भेजी है। यह जानकारी पूविवि की वेबसाइट पर इसको अपलोड किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये पूविवि के कुलसचिव सुजीत जायसवाल ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान इण्टरनेट के माध्यम से विवि के विद्यार्थी विषय का अध्ययन कर रहे हैं। शिक्षकों द्वारा जूम, व्हाट्सए, गूगल, डुओ आदि साफ्टवेयर के माध्यम से अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि लॉक डाउन के समय अध्ययन करते रहें। टेलीविजन पर ज्ञान दर्शन, स्वयंप्रभा आदि चैनलों पर भी शैक्षणिक कार्यक्रम देखे जा सकते हैं। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इण्डिया पर भी सीखने के संसाधनों का भण्डार है जिस पर विभिन्न विषयों की अनेकों पुस्तकें डिजिटल उपलब्ध हैं। स्वयं, ई-पीजी पाठशाला, शोधगंगा, शोध सिंधु, ई-यात्रा, वर्चुअल लैब विद्वान, शोध शुद्धि आदि आनलाइन फोरम पर जाकर विभिन्न विषयों के आडियो विजुअल सामग्री, ई-बुक, ई-जनरल पाठ्य सामग्री आदि प्राप्त की जा सकती है। श्री जायसवाल बताया कि विवि की वेबसाइट पर शासन द्वारा ई-कंटेंट के सम्बन्ध में प्रेषित विस्तृत जानकारी अपलोड की गयी है।
No comments