Breaking News

#स्वयंसेविकाओं ने जागरूक अभियान चलाकर बॉंटे मास्क#

#स्वयंसेविकाओं ने जागरूक अभियान चलाकर बॉंटे मास्क#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव
जौनपुर। नगर के टीडी महिला कालेज के राष्ट्रीय सेवायोजना की स्वयंसेविकाओं ने कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिये नाथूपुर, बैजारामपुर, दूल्हेपुर, रामदयालगंज, शिवगुलामगंज में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये रंगोली, मेंहदी, पोस्टर आदि बनाकर लोगों को इस संक्रमण के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों आरोग्य सेतु एप लाडनलोड करके लोगों का पंजीकरण भी कराया। इस कार्य में लगी स्वयंसेविका ममता चौबे, वर्षा पाण्डेय, स्नेहा मिश्रा, आरती यादव, श्रद्धा सिंह, शिखा सिंह, शिल्पा सिंह, कृति सिंह आदि ने ‘घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वच्छता का ध्यान रखें, कोरोना को मात दें’ आदि स्लोगन वाले पोस्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में ममता चौबे ने दूल्हेपुर के ईंट भट्ठे के मजदूरों को मास्क दिया तो वर्षा पाण्डेय, स्नेहा मिश्रा आदि ने तमाम लोगों को मास्क दिया। इस कार्यक्रम के लिये प्रोत्साहित करने वाली में कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश यादव एवं जिले के नोडल अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह के दिशा निर्देश में हो रहा है।

No comments