#भूख से नहीं होगी किसी मवेसी की मौत#
#भूख से नहीं होगी किसी मवेसी की मौत#

समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के डमरूआ निवासी समाजसेवी दिलीप राय बलवानी शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह से मुलाकात करके उन्हें आश्वस्त किये कि जिले में कोई भी बेजुबान जानवर भूख से नहीं मरेगा। उन्होंने जिला प्रशासन को 100 कुन्तल भूसा देने के अलावा लगभग 5 सौ जरूरतमन्दों के घर-घर जाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराया। वहीं जिलाधिकारी ने उनके कार्यों की सराहना किया। उनहोंने जिला प्रशासन से सहित अन्य लोगों को आश्वस्त किये कि इस वैश्विक महामारी में जनपदवासियो के लिये जितनी भी मदद हो सकता है, करता रहूंगा।
No comments