Breaking News

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अन्यथा अब सख्ती होगीः डीएम#

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अन्यथा अब सख्ती होगीः डीएम#






जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
न्यूज साभार : तेजस् टूडे
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सोमवार को प्रातः 9 बजे शहर में भ्रमण करके लॉक डाउन का जायजा लिया। इस दौरान अनावश्यक रूप से खुली दुकानों सहित सड़क पर चल रहे लोगों को फटकार लगाते हुये घर में रहने को कहा। साथ ही कहा कि अनावश्यक रूप से लोग घरों से न निकलें। आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी होम स्टेप डिलीवरी अथवा मोहल्ले की दुकानों से करें। जनपदवासियों से अपील किया कि लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अन्यथा सख्ती से पालन कराया जायेगा। सड़क पर अनावश्यक रूप से घूम रहे कई लोगों को पुलिस द्वारा घर वापस भेजा गया तथा मोटरसाइकिलों की हवा भी निकाली गयी। इसी क्रम में नगर के सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी अरविन्द यादव ने हमराही भरत यादव के साथ शाही पुल पर बैरियर लगाकर जबर्दस्त अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बिना मतलब मोटरसाइकिल से निकले लोगों के वाहनों की हवा निकालते हुये सख्त हिदायत दिया कि अब मोटरसाइकिल के साथ उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

No comments