Breaking News

#सरपतहां पुलिस के हत्थे चढ़े आधे दर्जन अन्तरजनपदीय शातिर चोर#

#सरपतहां पुलिस के हत्थे चढ़े आधे दर्जन अन्तरजनपदीय शातिर चोर#





जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
न्यूज साभार : तेजस् टूडे

जौनपुर। सरपतहां थाना पुलिस ने 6 अन्तरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा .315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ। पुलिस विभाग के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया क्षेत्र के अरसिया बाजार में लॉक डाउन का पालन कराने व जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि अखण्डनगर की तरफ से कुछ अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। इस पर उन्होंने संसारपट्टी बैरियर प्वाइण्ट पर अपनी टीम के साथ मौजूद हो गये कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 व्यक्ति आते दिखायी दिये। उन्हें रोक करके तलाशी ली गयी तो उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ तथा उनकी निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद हुई जो चोरी की बतायी गयी। थानाध्यक्ष श्री चौरसिया ने बताया कि पकड़े गये चोरों में शिवशंकर निवासी भेला थाना सरपतहां, अनुराग कुमार उर्फ इन्दल निवासी मौना, मोहित हरिजन निवासी बारी सहजन थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर, गोलू पुत्र लल्ले निवासी मेवपुर मगरसन थाना करौंदी कला जिला सुल्तानपुर, राजेश कुमार उर्फ मोनू निवासी समोधपुर एवं इन्दू उर्फ इन्दल निवासी पिपरौल थाना सरपतहां हैं। श्री चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के खिलाफ सरपतहां, खुटहन, शाहगंज जौनपुर, लम्भुआ, करौंदी कला, अखण्डनगर, चांदा सुल्तानपुर, मालीपुर अम्बेडकरनगर और रानी की सराय आजमगढ़ में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में विजय चौरसिया प्रभारी निरीक्षक सरपतहा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामविलास, उपनिरीक्षक विवेक तिवारी प्रभारी चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, मुख्य आरक्षी राज नारायण यादव, रामचन्द्र यादव, लाल बहादुर यादव, आरक्षी अजय कुमार, भानू प्रताप सिंह, संजय सिंह, दीपक गोंड, अमित कुमार, मनीष कुमार, अमरजीत यादव शामिल रहे।

No comments