Breaking News

#मेंहदी से ऐप बनाकर लोगों को जागरूक कर रही स्वयंसेविका#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। नगर के टीडी महिला कालेज के राष्ट्रीय सेवायोजना की स्वयंसेविकाओं ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यों से लोगों को जारूक कर रही हैं। इसी क्रम में रंगोली व पोस्टर के माध्यम से ‘स्टे होम स्टे सेफ’ लिखकर लोगों का ध्यान संक्रमण की ओर आकर्षित किया जा रहा है। इसी तरह स्वयंसेविका वर्षा पाण्डेय अपनी हथेली पर ‘आरोग्य सेतु ऐप’ को मेंहदी से रचकर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुये जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। वर्षा की यह योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह व डा. पूनम सिंह के नेतृत्व में साकार हो रहा है। सम्पूर्ण कार्यक्रम पूविवि के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश यादव एवं जिला नोडल अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में हो रहा है। उपरोक्त कार्यक्रमों में शिखा, कृति, शिल्पा, ममता, निधि, स्नेहा, श्रद्धा, आरती का योगदान बराबर मिल रहा है।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
https://twitter.com/niraj_patrakar
https://www.linkedin.com/in/niraj-srivastava-a9881331/
https://www.instagram.com/srivastava9740/

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments