Breaking News

#तदर्थ शिक्षकों की भी पीड़ा सुने सरकारः तिलकराज सिंह#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने तदर्थ शिक्षकों की आवाज उठाते हुये कहा कि जहां सरकार इस महामारी में हर तबके का ध्यान देते हुये आर्थिक मदद पहुंचा रही है, वहीं शिक्षकों का एक तबका आज भी सरकार की मदद से अछूता है। तदर्थ शिक्षक पिछले 5-6 वर्षों से लगातार शिक्षण कार्य सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं, फिर भी इनका वेतन भुगतान पिछले 2 वर्षों से अकारण रोक दिया गया है जबकि वेतन रोकने का आदेश न शासन से है और न ही किसी न्यायालय से। श्री सिंह ने कहा कि तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मनमाने ढंग से तानाशाही दिखाते हुये वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। वेतन भुगतान के लिये उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा कई बार आदेशित करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। जौनपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जनपदों में तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान निरंतर हो रहा है लेकिन यहां के शिक्षकों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? जिलाध्यक्ष ने समस्त शिक्षकों की तरफ से सरकार से मांग किया कि इस महामारी में हमारी पीड़ा को देखते हुये वेतन भुगतान करवाया जाय जिससे मेरे परिवार को भी आर्थिक मदद पहुंच सके।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
https://twitter.com/niraj_patrakar
https://www.linkedin.com/in/niraj-srivastava-a9881331/
https://www.instagram.com/srivastava9740/

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments