Breaking News

#संघर्ष की हुई जीत, अधूरे सेतु निर्माण हेतु बजट को मिली स्वीकृत#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
युवा समाजसेवी विकास तिवारी के नेतृत्व में 2016 से चल रहा था आंदोलन
जौनपुर। बेलांव-पराऊगंज सम्पर्क मार्ग के बीच गोमती नदी पर बनने वाले बीरमपुर-भडेहरी सेतु का निर्माण कार्य वर्ष 2010-11 में प्रारम्भ हुआ जिसके साथ मई-पसेवां घाट सेतु, अखड़ो देवी घाट सेतु व धनेजा घाट सेतु का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। इस पर कई बार रिवाइज स्टीमेट भी आया लेकिन 9 वर्ष गुजर जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका। सेतु निर्माण के अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर समाजसेवी व अधिवक्ता विकास तिवारी ने वर्ष 2016 में क्षेत्रीय जनों के सहयोग से ‘फरियाद सुनो सरकार’ के नारे के साथ सत्याग्रह प्रारम्भ किया। साथ ही लम्बी पदयात्रा निकाली जहां काफी लोगों द्वारा नदी में खड़ा होकर सेतु निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग किया गया। इसके अलावा सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जिले के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव को पत्रक देकर जनसमस्याओं को देखते हुये अतिशीघ्र पुल निर्माण का कार्य पूरा कराने की मांग की गयी। इसी को लेकर जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने विधानसभा में प्रश्न भी उठाया। फिलहाल विकास तिवारी के नेतृत्व में बनी सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों का आंदोलन रंग ला दिया, क्योंकि जनपद में आये मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के. रविन्द्र नाईक आयुक्त ग्राम विकास एवं नोडल अधिकारी ने अतिशीघ्र पुल निर्माण कार्य पूरा कराने का भरोसा दिया। अधूरे पडे़ पुलों के पुनरीक्षित आगणन के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर विकास तिवारी ने तमाम सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह क्षेत्र की पीड़ित जनता के संघर्ष की जीत है। इस आंदोलन में दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर सभी दलों से जुड़े लोगों ने एक साथ आवाज लगायी। परिणामतः सरकार को हमारी मांगें माननी पड़ी। इस दौरान आंदोलन के अगुवा श्री तिवारी ने बताया कि बीते 23 मार्च को रिवाइज स्टीमेट बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।



नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
https://twitter.com/niraj_patrakar
https://www.linkedin.com/in/niraj-srivastava-a9881331/
https://www.instagram.com/srivastava9740/

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments