बिना मास्क के घर से निकलना पड़ेगा भारी

उ०प्र० सरकार।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर और आम जनता द्वारा नियमों का कड़ाई से पालन न किये जाने की वजह से बिना मास्क घर से निकलने पर योगी सरकार ने सचेत करते हुए एलान किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उ० प्र० एपिडेमिक डीजीज (कोविड 19) विनियमावली 2020 का उलंघन माना जायेगा और तद्नुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। यानि अब मुँह पर मास्क लगाना अब अनिवार्य हो चुका है तो अब जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क लेना कत्तई न भूलें।
घबराइये नहीं यदि आपके पास बाजार से खरीदा हुआ मास्क नहीं तो आप साफ रूमाल‚ गम्छा‚ दुपट्टा आदि से भी मुँह को ढक सकते हैं।
घबराइये नहीं यदि आपके पास बाजार से खरीदा हुआ मास्क नहीं तो आप साफ रूमाल‚ गम्छा‚ दुपट्टा आदि से भी मुँह को ढक सकते हैं।
No comments