Breaking News

दूसरों का पाप ढोने वाले कोटेदार बदमाम हैंः राजेश तिवारी

# दूसरों का पाप ढोने वाले कोटेदार बदमाम हैंः राजेश तिवारी
जौनपुर। किसी भी कार्डधारक को कोटेदार न राशन कम दें और न ही एक रूपये ज्यादा लें, क्योंकि दूसरों के लिये किये गये पाप का भोग स्वयं को भुगतना पड़ता है। कम राशन देने का खेल मार्केटिंग वाले करते हैं जिनका पाप हम लोग ढोते हैं। उक्त बातें राजेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष आल इण्डिया फेयर प्राइश शॉप डीलर फेडरेशन ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने आगे कहा कि जिला मुख्यालय सहित जिस ब्लाक में डोर स्टेप डिलवरी है, वहां के कोटेदार किसी भी परिस्थिति में गोदाम पर निकासी लेने न जायं। अपने दुकान पर ही नियमानुसार तौल करके बोरी के वजन के साथ माल लें, अन्यथा की दशा में पूरा खाद्यान्न आप नहीं दे पायेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि गांव के छुटभैये नेता, प्रधान/सभासद, अधिकारी, कर्मचारी आदि आपको दुनिया का सबसे बड़ा चोर कहते हैं जबकि स्वयं के गिरेबान में नहीं झांकते हैं। अन्त मंे उन्होंने कहा कि कोटेदार नियमानुसार सही काम करें तो अंगुली उठाने का हाथ तोड़ दिया जायेगा।

No comments