Breaking News

भूखों के साथ निरन्तर खड़े हैं स्वयंसेवी लोगों सहित तमाम संगठन

# भूखों के साथ निरन्तर खड़े हैं स्वयंसेवी लोगों सहित तमाम संगठन
जौनपुर। महामारी के चलते लागू किये गये लॉक डाउन में परेशान लोगों का सेवा कार्य निरन्तर जारी है। विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के अलावा कुछ समाजसेवियों द्वारा भोजन, पानी, सेनेटाइजर, मास्क, राशन सामग्री दिया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपने घर में ही रहने की अपील करते हुये केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया गया।

गरीबों, असहायों, मजदूरों व वनवासियों को खाना खिलाने का कार्य जारी है। बुधवार को 11वें दिन 350 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने जरूरतमन्दों की सेवा करते हुये कही। उन्होंने अपील किया कि लोग अपने घर में ही रहें, फोन करने पर उनके पास खाना पहुंच जायेगा। इस सेवा कार्य में अंकित जायसवाल, अमन जायसवाल, अभिषेक शुक्ल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, सिंटू मौर्य, मुकेश मौर्य, प्रतीक तिवारी, करन शुक्ल, रिंकू मौर्य, अनिल मौर्य, बंटी पंजाबी, राजेन्द्र सोनकर, सतीश सोनकर, संजू सेठ आदि लगे हुये हैं।
नगर के सिपाह में प्रतिदिन चल रहे निःशुल्क भोजन वितरण के क्रम में बुधवार को भी भूखों व जरूरतमन्दों को भोजन कराया गया। युवा समाजसेवी शैलेश यदुवंशी ने बताया कि भोजन वितरण में विशेष सहयोगी डा. आदित्य एवं डब्लू सिंह रहे। उन्होंने बताया कि सहयोगी अंकुर मिश्रा के साथ वह लोगों के घर तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वह स्वयं ठेला चलाकर घर-घर जाकर लगभग ढाई सौ लोगों को पहुंचाये।
सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल द्वारा गरीबों व मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने का काम जारी है। उन्होंने गरीब व असहाय लोगों के यहां पहुंचकर प्रत्येक परिवार को आटा, चावल, दाल, सरसो का तेल, मसाला, सब्जी आदि वितरित किया। साथ ही अपील किया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। जो गरीब व मजदूर हैं, उन्हें घरों तक सरदार सेना द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर जिलई पटेल, वृजेन्द्र पटेल, मुन्ना लाल गौड़, भरत लाल सेठ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
पचहटियां संवाददाता के अनुसार कोरोना जैसी महामारी में कोई भी भूखा न रहे, के संकल्प के साथ लगातार 12 दिन से भूखों को भोजन कराया जा रहा है। उक्त बातें मां कमला सेवा संस्था के अध्यक्ष राहुल सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ रामबाग, विशेषरपुर, मीरपुर, पचहटियां, रशीदाबाद, मुसहर, हरिजन बस्ती सहित कुछ असहाय गरीब परिवार को भोजन वितरण किये। इस अवसर पर उनके साथ विपिन गुप्ता, संदीप यादव, राजू सेठ, कृष्णा राय, झल्लर मौर्य, मनीष मौर्य, अम्बिकेश मौर्य, रजत राय, अभिषेक, आलोक, हरिओम, अंकित जायसवाल, जसवीर, विकास शुक्ला, सौरभ सिंह, रवि कश्यप, सूरज यादव सहित अन्य लोग लगे हुये हैं।
मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लाण्टेशन के तत्वावधान में पिछले एक सप्ताह से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्दों को लंच पैकेट वितरित किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक ध्रुव बाबू कुशवाहा ने बताया कि लॉक डाउन तक यह सहयोग चलता रहेगा। इस सेवा कार्य में आरती सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कमलेश मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, सूरज मौर्य, धीरज राघवन, अभिषेक विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, महेन्द्र यादव, अंजनी मिश्रा, किशोर मौर्य, अर्चना रानी, डा. रागिनी गुप्ता, शैलेन्द्र निषाद सहित अन्य लोग लगे हुये हैं।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में जयगुरूदेव सेवा समिति के लोगों द्वारा प्रतिदिन 600 पैकेट भोजन वितरण किया जा रहा है। यह सेवा लोगों को प्रतिदिन लॉक डाउन के पहले दिन से ही जारी है। पहले 350 पैकेट भोजन वितरण किया जाता था जो बढ़कर 600 हो गया। मोहम्मद हसन कालेज में जितने लोगों को ठहराया गया है, उनके लिये प्रतिदिन भोजन जाता है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी वितरण किया जाता है। इस आपातकाल संकट में जयगुरूदेव सेवा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि गुरू की आज्ञा का पालन करना हमारा परम धर्म है। उनके आदेश का पालन किया जा रहा है। कोई भूखा न रहे, यही हम सभी का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 100 पैकेट भोजन थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर द्वारा जरूरतमन्दों में बंटवाया जाता है। इस सेवा कार्य में राजेश निषाद, रमेश निषाद, बैजनाथ यादव, सागर यादव, लालचन्द्र प्रजापति, राधेश्याम मौर्य, कन्हैया निषाद, जमुना प्रसाद, राजेन्द्र यादव सहित अन्य सेवक व सेविकाएं लगे हुये हैं।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी क्षेत्र के काजी अहमद नूर द्वितीय में रहकर बांस का सामान बनाकर बेचने वाले मुसहर बिरादरी के लोगों को 210 भोजन का पैकेट दिया गया। साथ ही सुरक्षा के लिये मास्क व सेनेटाइजर वितरण करके उन्होंने सराहनीय कार्य। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसी भी गरीब मजदूर को भूखे नहीं रहने दिया जायेगा। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, लिपिक राजमन, वेद प्रकाश, सत्येन्द्र नारायण तिवारी, बबलू, साजन, सावन, सत्यम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार लायंस क्लब शाहगंज स्टार इस लॉक डाउन के समय कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, उद्देश्य लेकर निरन्तर अन्न वितरण कर रहा है। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि क्लब परिवार उन सभी को अन्न पहुंचाने का निरंतर प्रयास करता रहेगा जो वास्तव में पात्र हैं। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थित रही।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सेठ द्वारा मछलीशहर के तिलोरा बाजार में दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों व असहायों को खाद्य सामग्री दिया गया। मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संरक्षक अश्विनी सोनी के तत्वावधान में आयोजित इस नेक कार्यक्रम के तहत उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुये घर पर रहने की अपील किया। साथ ही कहा कि जानकारी होने पर हर जरूरतमन्द तक पहुंचकर सेवा कार्य किया जायेगा।

No comments