Breaking News

‘कोई भूखा न रहे’ स्लोगन के साथ स्वयंसेवी संगठनों का सेवा कार्य जारी

जौनपुर नगर में भूखों के लिये खाना का पैकेट तैयार करतीं समाजसेविका अंजू पाठक

# ‘कोई भूखा न रहे’ स्लोगन के साथ स्वयंसेवी संगठनों का सेवा कार्य जारी
जौनपुर। कोरोना वायरस जैसे महामारी पर नियंत्रण लगाने के लिये लागू किये गये लॉक डाउन के चलते जहां गरीबों के समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं शासन-प्रशासन से कहीं अधिक स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पका-पकाया भोजन के अलावा आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, साबुन, सब्जी सहित आर्थिक मदद निरन्तर किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को तमाम स्वयंसेवी संगठनों व लोगों द्वारा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ जगह-जगह तैनात चिकित्सक, पुलिस आदि को मास्क देने का काम किया गया।
नर सेवा-नारायण सेवा का उद्घोष करते हुये राज एजुकेशनल सोसाइटी भी महामारी में पीड़ितों की मदद के लिये मैदान में उतर आयी है। संस्था की संचालिका अंजू पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर हमारी संस्था प्रतिदिन जरूरतमंदों को रात की भोजन की व्यवस्था कर रही है। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मेरे अलावा संस्था से जुड़े लोग जनता की सेवा में लगे लोगों के अलावा जरूरतमंदो तक भोजन पहुंचा रहे हैं।
सिटी स्टेशन के पास जरूरतमंदों को भोजन बांटते लोग
नगर के सिटी स्टेशन के रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मां दक्षिणा काली मंदिर के पास डा. पीयूष श्रीवास्तव, सुमित मौर्या, सर्वेश सिंह, प्रभात मौर्य, वीडीओ सुजीत यादव, भानु प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर, लकी अग्रहरी सहित अन्य ने भूख-प्यास से बेहाल लोगों में 300 लंच पैकेट वितरित किया। साथ ही कहा कि इसके अलावा लगभग 50 परिवारों को राशन की भी व्यवस्था की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुशील सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार दिनेश चन्द्र पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जरूरतमंदों के लिये खाद्य सामग्री तैयार करते ट्रस्ट के पदाधिकारीगण
इमाम-ए-जमाना वेलफेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से जरूरतमंदों के घरों पर राशन पहुंचाने का सिलसिला जारी है। संस्थापक सै. जावेद जैदी ने लोगों से अपील किया कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें। यह समय देश और इंसानियत को बचाना है। कोरोना जैसी महामारी को हराना है। यह किसी एक के चाहने से मुमकिन नहीं है, बल्कि हम सबको मिलकर करना होगा। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष इमरान जैदी ने बताया कि इस मुसीबत में हर इंसान एवं हर संस्था को एक-दूसरे का ख्याल रखना चाहिये, ताकि आपके पड़ोस में कोई भी भूखा न सोये। इस नेक कार्य को करने में सै. सरदार नवाब, सकलैन जैदी, अनिल, मिर्जा काजिम अली, मौलाना अजीम अब्बास, कमर इमाम, सरवर खान, अनवर अली सहित तमाम लोग लगे हुये हैं।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार करंजाकला क्षेत्र के औरही ग्रामसभा के कोटेदार अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। उनका कहना है कि आज जरूरत है कि हम सभी को मिलकर कोरोना जैसी महामारी को हराना है। साथ ही एक-दूसरे के काम करने की आवश्यकता है।
 मछलीशहर में लोगों को खाद्य सामग्री देते कोतवाल पंकज पाण्डेय सहित अन्य
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के चिकित्सक डा. तेज बहादुर यादव के सौजन्य से 51 पैकेट राहत सामग्री वितरित की गयी। कस्बे की धरिकार बस्ती सहित अन्य गरीबों को कोतवाल पंकज पाण्डेय, स्टेट बैंक के प्रबंधक अरूण जायसवाल, फील्ड आफिसर दीपक कुमार से सामग्री वितरित करवाकर चिकित्सक ने मानवता का परिचय दिया। बता दें कि प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 5 किलो आलू, 2 किलो दाल, 1 किलो टमाटर, सरसो का तेल, नमक, साबुन, मास्क हैं।
साथ ही जन सेवा फाउण्डेशन तमाम जरूरतमन्दों को जरूरत की चीजें मुहैया करा रहा है। देखा गया कि क्षेत्र के लगभग हर बस्तियों में फाउण्डेशन लोगों की सहारा बनी हुई है। मेन रोड के किनारे डेरा डालकर रह रहे गरीबों को फाउण्डेशन सहित समाजसेवियों द्वारा खाने के बाद की जरूरत की चीजों को वितरण किया गया। इसी तरह मछलीशहर के कृपाशंकर नगर, मीरपुर चौराहा, सब्जी मण्डी, मोतीनगर, चिकाना, उमराना, सादीगंज, रोडवेज सहित अन्य जगहों के घर-घर जाकर जरूरत की चीजे जन सेवा फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। इस आशय की जानकारी जन सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष हाफिज नियामत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में पहुंचे पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष खुटहन राकेश मिश्रा ने विधवा पराना देवी को एक महीने का राशन देते हुये आर्थिक सहायता किया। साथ ही डीहिया निवासी जोगिन्दर हरिजन को एक महीने का राशन उपलब्ध कराया। इस नेक कार्य में पिलकिछा निवासी शशिधर शर्मा का विशेष योगदान रहा।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्वर्णकार समाज द्वारा कमजोर तबकों में राहत सामग्री बांटा गया। यह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज शाहगंज के अध्यक्ष राहुल सोनी के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। समाज के पदाधिकारी कृष्णकान्त सोनी ने बताया कि प्रत्येक पैकेट में 4 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 1 किलो दाल, आधा किलो सरसो का तेल तथा 2 पैकेट मसाला है। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा समाज के अंतिम पायदान के लोगों के बीच जाकर उपरोक्त सामग्री दिया जा रहा है। इस अवसर पर सभासद कृष्णकान्त सोनी, मनोराम सेठ, महेन्द्र वर्मा, सुशील सेठ, उपकार सेठ, सुभाष सेठ, पारितोष आर्य, आनन्द वर्मा, चन्दन सेठ, मनोज सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 महराजगंज में लोगों को खाद्यान्न बांटते नायब तहसीलदार अजय पाण्डेय व कानून गो महेन्द्र कुमार
महाराजगंज संवाददाता के अनुसार शनिवार को नायब तहसीलदार अजय पाण्डेय एवं कानूनगो महेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के दुगौली में खटीक परिवार व मुस्लिम बस्तियों में खाद्यान्न वितरण किया। इसी क्रम में स्थानीय बाजार निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुंतला देवी पत्नी बालकिशन जायसवाल द्वारा गरीबों को आटा, चावल, दाल, नमक, सोयाबीन, मसाला, साबुन वितरित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अंगद तिवारी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द सोनी, बबलू जायसवाल, नन्द लाल उमर, मोती लाल साहू, धीरज बच्चा, चंचल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments