Breaking News

मुंगराबादशाहपुर के शिक्षकों ने डीएम को सौंपा 170.5 कुन्तल खाद्यान्न


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

मुंगराबादशाहपुर के शिक्षकों ने डीएम को सौंपा 170.5 कुन्तल खाद्यान्न

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के आह्वान पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर जवाहर लाल यादव के नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षक संघ मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी एवं मंत्री अजीत सिंह के प्रयास से स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के शिक्षकों ने स्वैच्छिक सहयोग से 4 लाख रूपया एकत्रित किया। इस धनराशि के सापेक्ष 40 कुन्तल आटा, 60.50 कुंतल चावल, 30 कुंतल प्याज, 22 कुन्तल आलू, 5 कुन्तल दाल, 2 कुंतल चीनी, नमक 10 कुंतल, 500 बोतल सरसो का तेल, 6000 पैकेट मसाला क्रय करके गरीब परिवार में वितरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव एवं संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की उपस्थिति में जिलाधिकारी दिनेश सिंह को सौंपा गया। शिक्षकों के इस कार्य की जहां जिलाधिकारी ने सराहना किया, वहीं शिक्षकों ने कहा कि आगे भी सहयोग के लिये खड़े रहेंगे। इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, संजय मिश्रा, राहुल सिंह, हंसराज सिंह, राजेश प्रचेता, विजय प्रताप, संजय सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, संदीप त्रिपाठी, अनुज सिंह, पृथ्वी पाल, सत्येन्द्र उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments