सैलून में कार्य करने वालों को मिलेगा भरण-पोषणः डीएम
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
सैलून में कार्य करने वालों को मिलेगा भरण-पोषणः डीएम
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
सैलून में कार्य करने वालों को मिलेगा भरण-पोषणः डीएम
जौनपुर। सैलून की दुकान पर कार्य करने वाले ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह से कलेक्ट्रेट कक्ष में मुलाकात कर लगभग 100 लोगों की सूची उपलब्ध करायी। इन लोगों के खाते में सरकार द्वारा 1000 रूपये भरण पोषण हेतु भेजा जायेगा। बता दें कि जिलाधिकारी ने पूर्व में ही निर्देश दिया था कि जो लोग सैलून की दुकान पर कार्य करने वाले हैं तथा जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, वह सूची उपलब्ध करा दें। सूची सत्यापन के पश्चात् पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा एक-एक हजार रूपया दिया जायेगा।
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments