राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन ने 20 परिवारों को दिया राशन
जौनपुर। 18/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन ने 20 परिवारों को दिया राशन
जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शोभना स्मृति के नेतृत्व में 20 परिवारों को राशन व सेनिटाइजर वितरित किया गया। इस दौरान श्रीमती शोभना ने लोगों को घरों में रहने और लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखने की अपील किया। इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्याल के मानव संसाधन विकास के विभागाध्यक्ष डा. रसिकेश ने बच्चों को बिस्किट और टाफी दिया। इस अवसर पर विनोद यादव, धर्मेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments