Breaking News

बाहर से आने वालों को 21 दिन तक अनिवार्यतः होम कोरनटाइन में रहना होगा#

बाहर से आने वालों को 21 दिन तक अनिवार्यतः होम कोरनटाइन में रहना होगा#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जिलाधिकारी सूचनानुसार बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिन हर हाल में होम कोरनटाइन में रहना पड़ेगा। और उनको कोरनटाइन के नियमों का पालन करना होगा। इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कुछ लोग जो बाहर से आए हैं वह घरों में ना रहकर के इधर-उधर घूम रहे। जो लोग ट्रेन से आ रहे हैं बसों से आ रहे हैं या चोरी छुपे आ रहे हैं उनको सचेत करना चाहता हूं कि वह हर हाल में अपने घर में रहे किसी को स्पर्श ना करें ना कोई उन्हें स्पर्श करें ,ना वह घर के बाहर निकले,। 21 दिन की अवधि में यदि किसी प्रकार की खांसी जुखाम बुखार और सांस लेने में दिक्कत आती है और ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल सीएससी  या कंट्रोल रूम को को सूचित करें जिससे उनको जिला अस्पताल में लाकर की जांच कराकर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था कराई जा सके।जो होम कवारनटाईन के नियम का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद् कड़ी कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी साथ ही साथ इनको जिला अस्पताल या किसी स्कूल में  जो शेल्टर होम बनाया गया है उसमें लाकर के क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा। किसी भी बाहर से आए हुए व्यक्ति को गांव में संक्रमण फैलाने की अनुमति नहीं होगी। निगरानी समिति इन पर गहन निगरानी करें गांव के प्रधान व आशा की यह मुख्य रूप से जिम्मेदारी होगी। अगर इनके द्वारा भी लापरवाही  की गई तो इनके  विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।थानाध्यक्ष प्रतिदिन प्रधान के माध्यम से चौकीदार के माध्यम से अपने थाने की प्रति गांव के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे कि जो लोग बाहर से आए हैं वह होमवर्क टाइम के नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं अगर नहीं कर रहे हैं तो स्वयं जाकर के देखेंगे और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे और होम कवारनटाईन के नियम का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments