Breaking News

घर घर जाकर किया जा रहा है स्वास्थय परीक्षण #

घर घर जाकर किया जा रहा है स्वास्थय परीक्षण #

कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण ...
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 
जिलाधिकारी द्वारा निर्गत की गई सूचनानुसार जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र में 70 टीमें बनाकर घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण की योजना बनाई गई और 3 मई से 70 टीमें घर-घर जा रही हैं और प्रत्येक घर के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रही हैं कि उनमें क्रोना  के कोई लक्षण तो नहीं है। अब तक  31526 घरों के कुल 183424 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है इन 5 दिनों में 20 व्यक्ति ऐसे जानकारी में आए हैं। जिनकी और गहन स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता है और ऐसे लोगों के  सैमपिल  लेकर की जांच कराई जाएगी। 8 मई से ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य विभाग की 63 टीम (प्रत्येक ब्लाक में 3 टीम)घर घर जा रही हैं और ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे जिसमें कि क्रोना के लक्षण हैं।मुख्य रूप से ऐसे लोग जो 20 अप्रैल के बाद गांव में किसी अन्य राज्य से आए हैं उनका चिन्हीकरण करके गहनता से जांच का कार्य कर रहे हैं। 8 मई से यह कार्य प्रारंभ हो गया है । सभी से सहयोग की अपेक्षा है। आज 9 मई तक 349 गांव में 3622 लोगों की स्वास्थ विभाग की टीमों म स्वास्थ्य परीक्षण का काम पूरा कर लिया है जो 20 अप्रैल के बाद बाहर से आकर कि गांव में रह गए यह कार्य लगातार चलता रहेगा। इनके घरों पर फलायर  भी चिपका दिया गया है जिसमें अंकित है किस तारीख तक इन्हें होमकवारनटाईन में रहना है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments