Breaking News

आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अपील#

आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अपील#

  

 जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अपील : 10 मई को प्रातः 11:00 बजे आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किए जाने का अभियान सभी जौनपुर के सम्मानित नागरिक गण  ,सादर नमस्कार। आप अवगत ही है कि भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप और राज्य सरकार ने आयुष कवच  ऐप कोरोनावायरस के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए जारी किए हैं । ये बहुत उपयोगी ऐप है। मैंने अपने मोबाइल में इन दोनों ऐप को डाउनलोड कर लिया है।आप सब से अनुरोध है कि आप सब अपने अपने मोबाइल में इन दोनों ऐप को डाउनलोड कर ले ।और आपके घर में या आस-पास रहने वाले परिवारों में ,आपके रिश्तेदारों में ,आपके दोस्तों के पास, जिनके पास भी स्मार्टफोन है उनके मोबाइल में भी  इन दोनों ऐप को डाउनलोड आज हर हाल में शाम तक कराने का कष्ट करें।ऐप के  माध्यम से आप क्रोनावायरस से संबंधित हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आशा है कि मेरे इस निवेदन को स्वीकार कर कल आप सब लोग उपरोक्त दोनों ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड अवश्य कर लेंगे। आज 9 मई को काफी संख्या में लोगों ने उक्त दोनों ऐप को मेरे निवेदन पर अपने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है सभी को व्यक्तिगत तौर पर मैं धन्यवाद देता हूं कि मेरे निवेदन को उन्होंने स्वीकार करते हुए  उक्त ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है।लेकिन काफी संख्या में लोग अभी भी बचे हुए हैं उनसे  पुनः निवेदन है कि कल 10 मई को प्रातः 11:00 बजे  आप सब अपने अपने मोबाइल में जिन्होंने अब तक उक्त ऐप को डाउनलोड ना किया हो अवश्य कर ले और उसकी एक फोटो मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप कर दे।निवेदक, दिनेश कुमार सिंह जिलाधिकारी जौनपुर

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments