Breaking News

कोरोना सैम्पल और संक्रमित मामलों की स्थिति

                            

कोरोना सैम्पल और संक्रमित मामलों की स्थिति #


Coronavirus: New Covid 19 Positive Case Reported In Himachal ...
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
9 मई को जनपद में आई सभी 32 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  आज  44 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक 1161 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 902 का रिजल्ट आ चुका है। 259 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है । 6 मई को कोईना गांव के संक्रमित वाहिद अली के सम्पर्क में आए लोगों के सभी के सैंपल के रिजल्ट आ गये है और सभी नेगेटिव आये हैं। आज वाहिद अली का सैंपल जांच में नेगेटिव आ गया है अब वह ठीक है उन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस प्रकार अब तक छे लोग ठीक हो चुके  हैं।अब केवल २ लोग करनपुर गांव के एक लोग समोपुर का  बनारस में अस्पताल में भर्ती है।आज पटियाला से ट्रेन  1400 लोगों को लेकर के जौनपुर आई। इसमें विभिन्न जिलों के लोग थे। सभी यात्रियों के लिए चाय बिस्किट खाने के पैकेट की व्यवस्था की गई थी तथा जौनपुर के लोगों को उक्त सामग्री के अलावा खाद्यान्न सामग्री का पैकेट माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार दिया गया जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो आलू, 2 किलो दाल ,2 किलो भुना चना,आधा किलो नमक ,हल्दी व अन्य मसाले का खाद्यान्न का पैकेट सभी 591 लोग जो जौनपुर के थे उन्हें उपलब्ध कराया गया। और उन्हें इस हिदायत के साथ घरों को भेजा गया कि वह 21 दिन तक होम कवारंटाइन में रहेंगे। इस ट्रेन में 9 लोग ऐसे पाए गए जिनका  तापमान बढ़ा हुआ था इनको जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और इनका सैंपल लेकर के जांच के लिए भेज दिया गया। इनमें चार लोग जनपद जौनपुर के हैं तथा 5 लोग अन्य जनपदों के है। आज दूसरी ट्रेन सूरत से आ रही जिसमें 1400 श्रमिक है जो रात 10:00 बजे तक पहुंचेगी । कल 10 मई को चार ट्रेनें आएंगी।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments