Breaking News

शाहगंज के शिक्षकों ने 268.91 कुन्तल राशन प्रशासन को किया दान


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। विश्व मजदूर दिवस पर विकास खण्ड शाहगंज के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों द्वारा कोविड-19 पीड़ित व्यक्तियों सहित उनके परिजनों के सहायतार्थ 268.91 कुन्तल खाद्य सामग्री जिलाधिकारी दिनेश सिंह को उपलब्ध कराया। शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव यादव के नेतृत्व में ब्लाक के शिक्षक 12 पिकअप गाड़ियों में 87.68 कुन्तल गेहूं का आटा, 42.23 कुन्तल गेंहू, 82.85 कुन्तल चावल, 7.75 कुन्तल अरहर का दाल, 13.04 कुन्तल चीनी,  14.37 कुन्तल प्याज, 11.87 कुन्तल आलू, 6.09 कुन्तल नमक, 325 ली. सरसो तेल और 1348 पैकेट मसाला उपलब्ध कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुये कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में इतना अधिक खाद्य सामग्री किसी ने नहीं उपलब्ध कराया है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीणमणि तिवारी, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, डा. सभाजीत यादव, वीरेन्द्र सिंह, डा. अभिषेक सिंह,  ओम प्रकाश यादव, उमाशंकर यादव, डा. रत्नेश सिंह, रविन्द्र नाथ यादव, मनोज यादव, अखिलेश चन्द्र मिश्र, सजल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, अखिलेश यादव, बदिउज्जमा, अशोक सोनकर, उमेश पाठक, पंकज सिंह, अनिरुद्ध मौर्य, अशोक मौर्य, अजय मौर्या, प्रमोद कुमार, बुधिराम, धनंजय मिश्र आदि उपस्थित रहे।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments