Breaking News

शरीर के बीमारियों की पहचान चिप के माध्यम सेः डा. प्रेम प्रकाश


लॉक डाउन का सदुपयोग एकेडमिक कार्य में करें शिक्षकः कुलपति
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं  शोध संस्थान निःशुल्क आनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। वेबिनार में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डा. प्रेम प्रकाश सिंह ने लैब ऑन चिप व्याख्यान के माध्यम से इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू में हुये अपने शोध को छात्रों से साझा किया। साथ ही बताया कि कैसे शरीर की बीमारियों को एक चिप के माध्यम से पहचाना जा सकता है। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में जहां कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की कक्षाएं सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित हैं। इस विषम परिस्थिति में छात्रों के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने हेतु विवि के प्रोफेसरों द्वारा आनलाइन माध्यम से कक्षाएं चलायी जा रही हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं में अनुसंधान के दृष्टिकोण के संवर्धन के लिये भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं  शोध संस्थान द्वारा व्याख्यान श्रृंखला लेक्चर सीरीज ऑन रीसेंट एडवान्सेस इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी का आयोजन भी जूम एवं वेबेक्स मीटिंग साफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है। इस लेक्चर सीरीज के अन्तर्गत अब तक 10 वेबिनार के आयोजन हुये हैं। इसी क्रम में पूविवि के कुलपति प्रो. (डा.) राजाराम यादव ने रज्जू भैया संस्थान द्वारा आयोजित इस व्याख्यान श्रृंखला की सराहना किया। साथ ही कहा कि लॉक डाउन के दौरान शिक्षक छात्र-छात्राओं को एकेडमिक कार्य के साथ सरकार व शासन द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे सभी दिशा निर्देशों के पालन करने का अनुरोध किया

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments