Breaking News

295वीं जयंती पर याद की गयीं अहिल्या बाई होलकर


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

295वीं जयंती पर याद की गयीं अहिल्या बाई होलकर

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर गांव में बसपा नेता शरतेन्दु विकास पाल के आवास पर राजमाता अहिल्या बाई होलकर की 295वीं जयंती लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मनायी गयी। इस मौके पर श्री पाल ने कहा कि राजमाता जी ने अपने शासनकाल में अनेकों घाटों, धर्मशालाओं, मंदिरों का निर्माण व जीवर्णोद्धार किया। उनके त्याग, समर्पण व वीरता की गाथा राज्य क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में था। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के चौड़ी नामक गांव में मनकोजी शिंदे के घर 31 मई 1725 को जन्मी होलकार जी 29 वर्ष की आयु में विधवा हो गयीं। साथ ही 13 अगस्त 1795 को नर्मदा तट पर स्थित महेश्वर के किले में भारतीय इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाकर सदैव के लिये सो गयीं। इस अवसर पर अंकित पाल, आनन्द पाल, गौरव दयाल पाल, प्रेमशीला देवी, रागिनी पाल, सोनम पाल, वंशिका पाल, दृष्टि पाल, विटू पाल, आनन्द पाल, अभिषेक, हैप्पी पाल आदि उपस्थित रहे।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments