Breaking News

दिव्यांग स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र ने राहगीरों को भोजन व बच्चों में बांटा दूध


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

दिव्यांग स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र ने राहगीरों को भोजन व बच्चों में बांटा दूध

जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा स्थापित नया जीवन दिव्यांग हेतु स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र रूहट्टा के तत्वावधान और दलित महिला अधिकार मंच नई दिल्ली से जुड़ीं शोभना स्मृति के नेतृत्व में चल रहा नेक कार्य का रविवार को समापन हो गया। उक्त कार्य कोविड-19 के कारण लॉक डाउन से परेशान एवं मजबूर प्रवासी मजदूरों के लिये चल रहा 10 दिवसीय निःशुल्क भोजन, पानी एवं छोटे बच्चों के लिये दूध वितरण कार्यक्रम रहा। इस दौरान सेवा कार्य में लगे लोगों ने बसों सहित अन्य साधनों से से आ-जा रहे लोगों को रोक करके नगर के पालिटेक्निक चौराहा पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये लोगों को उपरोक्त सामग्री देते रहे। इसी क्रम में रविवार को समापन अवसर पर 220 लोगों को भोजन, पानी सहित कुछ छोटे बच्चों के लिये दूध वितरित किया गया। इस सेवा कार्य में राजेश गुप्ता, पंकज मोदनवाल, सुबाष मोदनवाल, संदीप मोदनवाल, धर्मेन्द्र यादव, विनोद यादव आदि लोग लगे रहे।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments