Breaking News

सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहीं फाइनेंस कम्पनियां

                                  
जौनपुर। 18/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहीं फाइनेंस कम्पनियां

जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र में विभिन्न माइक्रो फाइनेंस की कम्पनी हैं जो गांव की महिलाओं के साथ व्यवसाय करने के लिये समूह लोन देती हैं। ऐसे में घर-घर जाकर इस लॉक डाउन में महिलाओं से पैसा वसूल रही हैं। जानकारी के अनुसार इस महामारी में सरकार द्वारा घोषणा की गयी है कि 3 महीने तक कोई वसूली न की जाय। ऐसे में छोटे-छोटे दुकानदरों सहित अन्य राज्यों में नौकरी पेशा करने का व्यापार प्रभावित हुआ है। प्रदेशों से आ रहे लोगों से पैसे न होने पर लोग पैसा देने में असमर्थ हैं। ऐसे में माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के लोग फोन के माध्यम से लोगों के घर जाकर किस्त के रूपयों को जमा करने को बाध्य कर रहे हैं। वर्तमान स्थिति का इन कम्पनियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि किसी भी प्रकार का धन का आवागमन नहीं है। हम किश्त के कैसे जमा करें। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्धवर्गीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि लोगों से इस लॉक डाउन में पैसा न वसूला जाय।

https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments