Breaking News

दो दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामवासियों में फैली दहशत


                                         
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

दो दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामवासियों में फैली दहशत

जौनपुर। जनपद सहित राज्य और देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की श्रृंखला में ही केराकत तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा महुवारी में जब कोरोना की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तब ग्रामीणों सहित पूरे पराऊगंज क्षेत्र के लोगों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खीच गयीं और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा महुवारी के 36 वर्षीय एक सहित दो लोग बीते 15 मई को मुम्बई से ट्रक द्वारा अपने गांव महुवारी पहुंचे। ग्रामीणों सहित घर के लोगों के कहने पर 16 मई को जांच कराने वाराणसी में स्थित दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल गये। डाक्टरों द्वारा संदेह के आधार पर नमूना लेकर होम क्वारन्टीन रहने की सलाह दी गयी। 24 मई को रिपोर्ट जब पॉजिटिव आया तब गांव में पुनः एक बार दशसत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुये कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सिकरारा क्षेत्र के चांदपुर में बने एल-1 श्रेणी के अस्थायी अस्पताल में उपचार हेतु भेज दिये। बताते चलें कि ग्रामसभा महुवारी के ही ग्राम मथुरापुर में बीते 23 मई को एक ही परिवार के दो लोगों का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया था जिनका उपचार नगर के मीरपुर में बने अस्थायी अस्पताल में चल रहा है। एक ही ग्रामसभा में लगातार दो दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर पराऊगंज सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। साथ ही लोगों में भविष्य को लेकर चिन्ताएं भी बढ़ गयीं।


https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments