Breaking News

क्वारंटीन किये गये लोगों पर विशेष निगरानी रखी जायः डीएम

          जौनपुर: डीएम का आदेश: इंटर तक के सभी ...                                 
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

क्वारंटीन किये गये लोगों पर विशेष निगरानी रखी जायः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसीलों में जो शेल्टर होम बने हैं, उसमें क्वारेंटाइन में रखे गये लोगों से एक बार सुबह एवं एक बार शाम में सम्पर्क करें। यदि उनमें से कोई व्यक्ति बीमार मिले तो तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर या अन्य व्यवस्था करके जिला अस्पताल में भेजें जहां उनका इलाज हो सके। कोई भी बीमार व्यक्ति शेल्टर होम में किसी दशा में न रहे। प्रतिदिन दो बार शेल्टर होम का निरीक्षण करके अपने निरीक्षण टिप्पणी निर्धारित प्रारूप पर भेजें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय अपनी तहसील मुख्यालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को साथ लें तो और अच्छा रहेगा। साथ ही तहसील स्तरीय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कि कम से कम एक बार शेल्टर होम में भ्रमण कर एक-एक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें और कोई बीमार मिले तो उसे अस्पताल में भेजने की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारीगण हर हाल में सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग सेण्टर होम में रखे गये हैं, उन्हें खाने-पीने, नाश्ता, उपचार की कोई कठिनाई न हो।


https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments