Breaking News

मुम्बई से आए जफराबाद थाना के नाथूपुर गाँव के युवक की हुई मौत


मुम्बई से आए जफराबाद थाना के नाथूपुर गाँव के युवक की हुई मौत


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव।
14 मई को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से प्रयागराज 11:00 बजे पहुंची थी, इस ट्रेन में जौनपुर के भी लोग थे जो बसों से जौनपुर भेजे गए ।कल 14 मई को दोपहर 1:30 बजे के आसपास यह लोग बसों से जौनपुर के बॉर्डर पर मुगरा बादशाहपुर पहुंचे जहां पर सार्वजनिक इंटर कॉलेज में शेल्टर होम बनाया गया। इन लोगों को इस शेल्टर होम में रखा गया। इनमें एक व्यक्ति प्रदीप कुमार पुत्र पूर्णमासी निवासी ग्राम नाथूपुर पोस्ट जफराबाद थाना जाफराबाद जिला जौनपुर भी था इसकी उम्र 34 वर्ष  है।आज सुबह उसकी तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों को बुलाया गया डॉक्टरों ने चेक करके उसे मृत घोषित कर दिया है । डीए और एसपी ने शेल्टर होम में पहुंचकर उसकी पूरी जानकारी ली । शेल्टर होम में उसके बहनोई को बुला लिया गया था । उसके बहनोई अरविंद कुमार ने बताया कि इन को बुखार बहुत पहले से था ।6-7 दिन पहले भी मुंबई से आने के लिए ट्रेन पर बैठने गए थे लेकिन रेलवे ने वापस कर दिया था।दवा वगैरह खा कर फिर ट्रेन में बैठ गए। आसपास के लोगों ने बताया कि इन्हें बुखार था और खांसी तथा सांस लेने में समस्या थी। इन्हें कहीं कोरोनावायरस  का संक्रमण तो नहीं था इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सैंपल लेकर की जांच आदि हर हाल में करा ली जाए। शांति व्यवस्था कायम है ।प्रोटोकॉल अनुसार कार्रवाई की जा रही  है।आज 9.45am पर  भी एक ट्रेन नंबर 9225 बांद्रा से जौनपुर आई उसमें एक महिला श्रीमती रत्ना साहनी पत्नी सुभाष साहनी निवासी खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर जो कोरोनावायरस पॉजीटिव थी उसको ट्रेन से भेज दिया गया ।बाद में फोन करके वहां के अधिकारियों ने बताया कि उसका रिजल्ट पॉजिटिव है ।इस महिला को प्रोटोकॉल अनुसार एंबुलेंस में खलीलाबाद रवाना किया गया इसकी खोज के सभी लोगों का सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments