Breaking News

रात के अंधेरे में रोजेदारों को सहरी बांट रहे अजहर


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जौनपुर। जहां लॉक डाउन में स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब रोजेदारों को इफ्तार कीट बांट रहे हैं, वहीं रात के अंधेरे में समाजसेवी मोहम्मद अजहर रोजेदारों को रोजा रहने के लिये सहरी की व्यवस्था कराने में जुटे हैं। बता दें कि अजहर लॉक डाउन लगने के बाद से ही गरीबों को सूखा राशन, सब्जी आदि बांट रहे हैं। इतना ही नहीं, अजहर ने पुलिस लाइन में भी सैकड़ों पैकेट राशन मुहैया कराकर गरीबों को वितरण कराया है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन शुरू होने के पहले उन्होंने जिलाधिकारी दिनेश सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सेनेटाइजर, हैण्ड वाश एवं मास्क का वितरण गरीबों एवं राहगीरों को कराया था। इधर वह रमजान को देखते हुये रोजगारों को सहरी कीट के रूप में अण्डा, दूध, पाव रोटी, ब्रेड वितरण रात के अंधेरे में कर रहे हैं।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments