Breaking News

यदि आप अपनी तकदीर से खुश नही हैं.....तो



यदि आप अपनी तकदीर से खुश नही हैं.....तो

आपको दुर्भाग्य से आगे (तेज) दौड़ना होगा।


समाधान न्यूज 365: Presents समाधान व्यूज (Viwes)

नीरज कुमार श्रीवास्तव#
तकदीर हर व्यक्ति की जिंन्दगी से जुड़ा वो पहलू है जिसे तमाम काबिल नजरियें से भी सही – सही आँका नहीं जा सकता है‚ तकदीर ने हर व्यक्ति के लिये जो भी सुनिश्चित किया है उसके आगे की चीजे उसकी जिन्दगी में न होना ही शायद दुर्भाग्य कहलाता है .....उदाहरण के लिए फर्ज करिए कि.... आपको आपके हिसाब से A स्थान से चलकर Z स्थान तक जाना है और तकदीर ने आपको अपनी गाड़ी पर बिठा कर G स्थान तक पहँचानें का जिम्मा लिया था सो पहुँचा दिया अब Z स्थान तक का सफर आपको अकेले ही तय करना है..... और जरा सा अकेले क्या हुए कि दुर्भाग्य को साथ ले लिया ....... दुर्भाग्य स्वरचित किरदार है इसे छोडिये और अपनी गति पर आइये ..... अरे जनाब तकदीर का धन्यवाद करिये कि बिना किसी स्वार्थ के इसने हर किसी को कहीं न कहीं तो पहुँचाया ही है ......मंजिल तक पहुँचने की जिद् हो तो तमाम मुश्किलों के बावजूद भी मंजिल तक पहुँचना तय है....... कोशिश करते रहिए ..... दूसरों कि उपलब्धियों में उसकी तकदीर से अलग उसके जीतने का जूनून अधिक ताकतवर था सो उसे उसकी मंजिल मिल गई .....मंजिल तक पहँचने के लिए किसी का तेज दिमांग होना जरूरी नही ....सिर्फ पूरी निष्ठा से अपने मंजिल की ओर चलते रहिए.......यानि लक्ष्य को निर्धारित करिए और सच्ची लगन और ईमानदारी से उसपे बढ़ते रहिए ..... उदाहरण के तौर पर आपको दिवाल पर कहीं किल गाड़नी है तो किल एक जगह पर रख कर उस पर हथौड़े से बार बार चोट करने की जरूरत है न कि जगह बदलने की.....


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments